संजीवनी मामले में तीन के खिलाफ आरोप गठित

रांची : संजीवनी बिल्डकॉन मामले में आरोपी श्याम किशोर गुप्ता, अनामिका नंदी एवं रमेश सिंह के खिलाफ एसडीजेएम आरके मिश्र की अदालत में आरोप का गठन किया गया है. यह मामला लोअर बाजार थाना कांड संख्या 205/12 से जुड़ा है. मामले के सूचक रूपेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया था कि संजीवनी के पदाधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 5:52 AM
रांची : संजीवनी बिल्डकॉन मामले में आरोपी श्याम किशोर गुप्ता, अनामिका नंदी एवं रमेश सिंह के खिलाफ एसडीजेएम आरके मिश्र की अदालत में आरोप का गठन किया गया है. यह मामला लोअर बाजार थाना कांड संख्या 205/12 से जुड़ा है.
मामले के सूचक रूपेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया था कि संजीवनी के पदाधिकारी ने पुंदाग मौजा में 1440 स्कावायर फीट की जमीन के लिए चार लाख 48 हजार रुपये की राशि ली थी, जिसके बाद उन्हें गलत प्लॉट दिया जा रहा था.
मामले में शिकायत करने पर उन्हें कंपनी की ओर से दो लाख रुपये ड्राफ्ट से वापस किये गये. बाकी राशि के लिए रूपेश को चेक दिया गया था, जो बाउंस कर गया. इस संबंध में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version