कडरू ब्रिज पर चलती कार में आग

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू ब्रिज पर गुरुवार को चलती कार (जेएच01 बीएम-6252 ) में आग लग गयी. कार में राजीव और पंकज सवार थे. घटना दिन के करीब 11.10 बजे की है. घटना के बाद दोनों जान बचाने के लिए कार से बाहर निकले गये. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 5:53 AM
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू ब्रिज पर गुरुवार को चलती कार (जेएच01 बीएम-6252 ) में आग लग गयी. कार में राजीव और पंकज सवार थे. घटना दिन के करीब 11.10 बजे की है. घटना के बाद दोनों जान बचाने के लिए कार से बाहर निकले गये. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के माध्यम से करीब 11.30 बजे वहां पहुंचे. इसके बाद आग पर काबू पाया. इससे पहले कार पूरी तरह जल चुकी थी. घटना को लेकर डैम साइड निवासी राजीव कुमार ने इसकी लिखित जानकारी फायर ब्रिगेड के अफसरों को दी है.
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार कार में आग शॉट सर्किट होने की वजह से लगी थी. कार में एक लैपटॉप, 10 हजार नकद, पर्स सहित अन्य सामान थे. आग लगने से सभी सामान भी जल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version