मेयर ने करायी मोरहाबादी में नाली की सफाई
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को स्वयं मोरहाबादी स्थित हरिहर सिंह रोड में नाली की सफाई का काम कराया. मेयर सुबह में ही हरिहर सिंह रोड पहुंच गई थीं. उनके पहुंचने के पूर्व ही रांची नगर निगम के सफाइकर्मी व ट्रैक्टर गोकुल धाम अपार्टमेंट की नाली की सफाई करने पहुंच गये थे. मेयर […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को स्वयं मोरहाबादी स्थित हरिहर सिंह रोड में नाली की सफाई का काम कराया. मेयर सुबह में ही हरिहर सिंह रोड पहुंच गई थीं. उनके पहुंचने के पूर्व ही रांची नगर निगम के सफाइकर्मी व ट्रैक्टर गोकुल धाम अपार्टमेंट की नाली की सफाई करने पहुंच गये थे.
मेयर ने नाली की मरम्मत कर स्लैब बिछाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस रोड में सबसे अधिक अपार्टमेंट बने हुए हैं. इसके बाद भी इस रोड की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने अपार्टमेंट के सचिव को भी अपार्टमेंट से निकलने वाले गंदे पानी के लिए शॉकपिट बनाने का निर्देश दिया.