पांच आइपीएस अधिकारी बदले, साकेत पलामू के डीआइजी

रांची : सरकार ने पांच आइपीएस अफसरों का तबादला किया है. सीआइडी के एडीजी रेजी डुंगडुंग को एडीजी जैप बनाया गया है. रांची जोन की आइजी सुमन गुप्ता को आइजी जेल बनाया गया है. पलामू प्रमंडल के डीआइजी हेमंत टोप्पो को डीआइजी जंगल वारफेरयर के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा एसटीएफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 5:54 AM
रांची : सरकार ने पांच आइपीएस अफसरों का तबादला किया है. सीआइडी के एडीजी रेजी डुंगडुंग को एडीजी जैप बनाया गया है. रांची जोन की आइजी सुमन गुप्ता को आइजी जेल बनाया गया है. पलामू प्रमंडल के डीआइजी हेमंत टोप्पो को डीआइजी जंगल वारफेरयर के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इसके अलावा एसटीएफ के एसपी साकेत कुमार सिंह को एसपी के वेतनमान में ही पलामू प्रमंडल के डीआइजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. सरकार ने फिलहाल एडीजी सीआइडी और आइजी रांची जोन के पद पर किसी का पदस्थापन नहीं किया है. सरकार ने रेजी डुंगडुंग को एक अप्रैल को एडीजी सीआइडी के पद पर पदस्थापित किया था. वह इस पद पर सिर्फ 75 दिन ही रहे.
आइजी सुमन गुप्ता को सरकार ने 11 फरवरी को डीआइजी जैप के पद से प्रोन्नति देते हुए रांची आइजी के पद पर पदस्थापित किया था.
वह मात्र चार माह ही इस पद पर रही. उन्हें आइजी जेल के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस पद पर पहली बार किसी आइपीएस का पदस्थापन किया गया है. जेल मैनुअल के अनुसार यह पद आइएएस संवर्ग के लिए है. इससे पहले इस पद पर आइएएस ही पदस्थापित होते रहे हैं. डीआइजी हेमंत टोप्पो को सरकार ने प्रोन्नति देते हुए 18 अप्रैल को पलामू प्रमंडल का डीआइजी बनाया था. वह भी सिर्फ चार माह ही इस पद पर काम कर सकें.

Next Article

Exit mobile version