तत्काल टिकट की नयी व्यवस्था लागू

पहले एसी वाले को उसके बाद स्लीपर वाले को तत्काल का टोकन मिला रांची : रेलवे में सोमवार से तत्काल टिकट की नयी व्यवस्था लागू हो गयी. पहले दिन नयी व्यवस्था के तहत टोकन दिया गया. सुबह साढ़े सात बजे आरक्षण कार्यालय का गेट खुला. इसके बाद पहले एसी टिकट लेने वाले 45 यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:15 AM
पहले एसी वाले को उसके बाद स्लीपर वाले को तत्काल का टोकन मिला
रांची : रेलवे में सोमवार से तत्काल टिकट की नयी व्यवस्था लागू हो गयी. पहले दिन नयी व्यवस्था के तहत टोकन दिया गया. सुबह साढ़े सात बजे आरक्षण कार्यालय का गेट खुला.
इसके बाद पहले एसी टिकट लेने वाले 45 यात्रियों को टोकन दिया गया. इसके बाद साढ़े दस बजे से स्लीपर वाले को टोकन दिया गया. तीन मिनट में 59 लोगों ने स्लीपर का टोकन लिया. लाइन में पहले नंबर पर रहे लोगों को आरक्षण टिकट मिल पाया. वहीं प्रमुख ट्रेनों में दूसरे नंबर पर रहनेवाले को टिकट नहीं मिल पाया. इससे वे लोग परेशान रहे.
कुछ दिनों बाद पहले एसी वाले को टोकन दिया जायेगा, जिसके तुरंत बाद स्लीपर का टिकट लेने के लिए लाइन में लगे यात्रियों को टोकन दिया जायेगा. यह व्यवस्था कुछ दिनों बाद चालू होने वाली है. रेलवे के लोगों ने कहा कि यह व्यवस्था हो जाने से यात्रियों को विशेषकर स्लीपर वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी.
रेल राज्यमंत्री ने राज्य की परियोजना का हाल लिया
रांची : बोकारो से सोमवार को स्पेशल ट्रेन से रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रांची पहुंचे. रांची में डीआरएम दीपक कश्यप सहित अन्य की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे सीधे एयरपोर्ट की ओर चले गये. जहां से इंडिगो की विमान से दिल्ली रवाना हो गये.
श्री सिन्हा ने बोकारो जाने के क्रम में रेलवे के अधिकारियों के साथ ट्रेन में राज्य की परियोजना पर चर्चा की. इसमें लोहरदगा-टोरी परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. श्री सिन्हा ने कहा कि सभी परियोजना पर बेहतर तरीके से काम किये जाये और समय पर काम को पूरा किया जाये.

Next Article

Exit mobile version