थानों से मांगी गयी लापता बच्चों की सूची

रांची : एसएसपी के आदेश पर सभी थानों से लापता बच्चों की संख्या जिला पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. आदेश मिलते ही थाना प्रभारियों ने अपने पदाधिकारियों व मुंशी को लापता बच्चों के माता-पिता द्वारा दर्ज सनहा और प्राथमिकी के आधार पर उनकी संख्या निकाल कर देने का आदेश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:22 AM
रांची : एसएसपी के आदेश पर सभी थानों से लापता बच्चों की संख्या जिला पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. आदेश मिलते ही थाना प्रभारियों ने अपने पदाधिकारियों व मुंशी को लापता बच्चों के माता-पिता द्वारा दर्ज सनहा और प्राथमिकी के आधार पर उनकी संख्या निकाल कर देने का आदेश दिया है.
वहीं लापता बच्चों के माता-पिता के नाम, पता व फोन नंबर भी रजिस्टर में दर्ज करने का आदेश दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आये दिन बच्चे ट्रैफिकिंग के शिकार हो रहे हैं. कुछ बच्चों से मजदूरी करायी जा रही है.
इसे रोकने के लिए यह व्यवस्था की गयी है, ताकि पुलिस लापता बच्चों को बेचने वाले दलालों पर नजर रख सके. एक पुलिस पदाधिकारी ने दबी जबान में कहा कि कोर्ट ने लापता बच्चों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा है, इसलिए आनन-फानन में वरीय अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को यह आदेश दिया है. इधर, आदेश के बाद लापता बच्चों की सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version