अपने वोटर कार्ड को आधार से ऐसे लिंक करें

एनवीएसपी की वेबसाइट से कर सकते हैं लिंक रांची : अपने वोटर कार्ड के इपिक नंबर को आधार कार्ड से खुद भी लिंक अप कर सकते हैं. यह प्रक्रिया काफी आसान है. गूगल में जाकर एनवीएसपी (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) टाइप करें. इसे क्लिक करते ही छह कंप्यूटर का डिसप्ले दिखेगा. उसमें सबसे अंतिम छठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:26 AM
एनवीएसपी की वेबसाइट से कर सकते हैं लिंक
रांची : अपने वोटर कार्ड के इपिक नंबर को आधार कार्ड से खुद भी लिंक अप कर सकते हैं. यह प्रक्रिया काफी आसान है. गूगल में जाकर एनवीएसपी (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) टाइप करें. इसे क्लिक करते ही छह कंप्यूटर का डिसप्ले दिखेगा. उसमें सबसे अंतिम छठे कंप्यूटर फिड योर आधार नंबर लिखा होगा, करशर को वहां ले जाकर अपना आधार नंबर व इपिक नंबर भरें. इसके बाद सबमिट कर दें. सबमिट क्लिक करते ही आपका वोटर कार्ड का इपिक नंबर आधार कार्ड से लिंक अप हो जायेगा.
इधर, जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं के इपिक नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. जिला निर्वाचन की ओर से बीच-बीच में बूथों पर कैंप भी लगाया जा रहा है. इसमें मतदाताओं को अपना मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नंबर उपलब्ध कराना है.
15 अगस्त तक नाम डिलिट नहीं करवाया तो होगी कार्रवाई : जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने कहा कि कोई मतदाता का नाम एक से अधिक जगह पर है तो प्रपत्र-7 भर कर दें. यह आवेदन बीएलओ, एसडीओ के पास भी जमा कर सकते हैं. 15 अगस्त के बाद नाम डिलिट नहीं करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version