झारखंड की भाजपा सरकार स्थानांतरण और घोषणाओं तक सीमित: कांग्रेस
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर धड़ल्ले से अधिकारियों का स्थानांतरण करने और सिर्फ प्रतिदिन नयी-नयी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर दास के नेतृत्व […]
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर धड़ल्ले से अधिकारियों का स्थानांतरण करने और सिर्फ प्रतिदिन नयी-नयी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार दिन प्रति दिन सिर्फ घोषणाएं कर रही है और जमीन पर कुछ भी बदलाव नहीं हो सका है. इतना ही नहीं पिछली गैर भाजपा सरकारों पर अधिकारियों के स्थानांतरण का आरोप लगाने वाली भाजपा सरकार पिछले छह माह में सिर्फ स्थानांतरण ही करती रही है जिससे राज्य का विकास जहां का तहां रुका हुआ है.
ठाकुर ने आरोप लगाया कि पिछले तीन माह में अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षकों तक का तीन-तीन बार स्थानांतरण किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में किये जा रहे स्थानांतरणों में किसी भी प्रकार की पारदर्शिता नहीं है और मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा सिविल सर्विसेज बोर्ड के तहत ही अधिकारियों के स्थानांतरण की बात कहना सिर्फ बेमानी नजर आता है.