महिला समेत पांच घायल

रातू के काठीटांड़ के समीप वाहन व टेंपो में टक्कर रातू : मांडर से रांची जा रहे टेंपो (जेएच 01बीए-9377) को एनएच 75 पर स्टेट बैंक काठीटांड़ के समीप एक वाहन (जेएच 01एसी(टी)-0184) ने टक्कर मार दी. इसमें दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कई लोगों को हल्की चोट लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:05 AM
रातू के काठीटांड़ के समीप वाहन व टेंपो में टक्कर
रातू : मांडर से रांची जा रहे टेंपो (जेएच 01बीए-9377) को एनएच 75 पर स्टेट बैंक काठीटांड़ के समीप एक वाहन (जेएच 01एसी(टी)-0184) ने टक्कर मार दी. इसमें दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कई लोगों को हल्की चोट लगी है. ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया.
दुर्घटना में चान्हो की आशा लकड़ा का एक पैर फ्रैक्चर कर गया है, जबकि मालश्रृंग की राणा देवी के नाक व हाथ, हेथाकोटा के सुनील तिर्की के सिर व नाक, कटचाचो मांडर के विक्टर खलखो के चेहरा व धन्ना उरांव के सिर में चोट लगी है. अन्य घायलों को हल्की चोट लगी है. रातू पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर कर वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया है. वाहन बचरा के उमाकांत मंडल का बताया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version