रांची : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बरखास्त करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सड़क पर उतरीं. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज का पुतला फूंका. कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे.
सुषमा स्वराज को बरखास्त करो, मोदी सरकार को बरखास्त करो, मोदी सरकार देशद्रोहियों की मदद करना बंद करे का नारा लगाते हुए मार्च निकाला. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि सुषमा स्वराज द्वारा देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी, जिस पर 700 करोड़ की मनी लाउंडरिंग का मामला चल रहा है, उसे वीजा दिलाने का आरोप लगा है. देश की जनता जानना चाहती है कि किस परिस्थिति में सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद की.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मानवीय आधार पर उसकी मदद की गयी है, लेकिन यह भी साफ करना चाहिए कि क्या दाउद इब्राहीम को भी मानवीय आधार पर वीजा देने की पैरवी करेंगे.
पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. प्रदर्शन में मीरा चौरसिया, नीलम सहाय, सीमा साहू, विनिता पाठक, राधा देवी, प्यारी तिर्की, किरण चौधरी, झरियो खलखो, गौरी बेदिया, संगीता टोप्पो, प्रिया मिंज, संजू देवी, गीता देवी, अनिमा सिंह, जागृति देवी, रिंकु झा सहित कई महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.