चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार एक से

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 556 डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसके लिए आयोग के पास 1078 आवेदन आये हैं. आयोग ने इन रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए एक जुलाई से साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया है. साक्षात्कार की प्रक्रिया 17 जुलाई 2015 तक चलेगी. आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:17 AM
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 556 डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसके लिए आयोग के पास 1078 आवेदन आये हैं. आयोग ने इन रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए एक जुलाई से साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया है. साक्षात्कार की प्रक्रिया 17 जुलाई 2015 तक चलेगी.
आयोग के सचिव के अनुसार एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से 18 जून 2015 से 30 जून 2015 तक डाउनलोड किये जा सकते हैं. उम्मीदवार अपना नाम व जन्म तिथि के आधार पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड नहीं होता है, तो वे 20 जून से 29 जून 2015 तक आयोग कार्यालय से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए उम्मीदवार को अपना नाम व जन्म तिथि के साथ आयोग कार्यालय के काउंटर पर आवेदन देना होगा. उम्मीदवारों को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे. आयोग ने विस्तृत जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0651-2213009 जारी किया है. आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति के बाद डॉक्टर नियुक्ति साक्षात्कार के लिए आयोग में दो बोर्ड बनाये जा रहे हैं.
इससे पूर्व आयोग ने बैकलॉग के रिक्त पड़े 71 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया, जिसमें 28 सीटें अब भी रिक्त रह गयीं. 71 पदों के लिए 171 आवेदन आयोग के पास जमा हुए थे, लेकिन साक्षात्कार में 56 उम्मीदवार ही शामिल हुए. साक्षात्कार के बाद कुल 71 पदों में 43 उम्मीदवार ही चयनित हो सके.

Next Article

Exit mobile version