हरमू में रिटायर्ड इंजीनियर के घर से नकदी समेत 10 लाख की चोरी
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के मकान संख्या डी/96 निवासी सेना के रिटायर्ड इंजीनियर विजय कुमार के घर से अपराधी 70 हजार नकद सहित करीब 10 लाख के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गये. घटना को लेकर विजय कुमार ने अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार […]
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी के मकान संख्या डी/96 निवासी सेना के रिटायर्ड इंजीनियर विजय कुमार के घर से अपराधी 70 हजार नकद सहित करीब 10 लाख के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गये. घटना को लेकर विजय कुमार ने अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार विजय कुमार गत सोमवार की रात करीब 10.30 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये. जब वह मंगलवार की सुबह छह बजे उठे और पूजा घर को खोलने गये, तब दरवाजा अंदर से बंद मिला. बाहर जाकर देखने पर खिड़की खुली मिली. खिड़की का ग्रिल भी उखड़ा हुआ था. इसी के सहारे जब विजय कुमार पूजा घर में घुसे, तब देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है और दो अलमारी के लॉक भी टूटा हुआ है.
वहीं अलमीरा में रखे नकदी व जेवरात गायब थे. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थानेदार विकास कुमार वहां पहुंचे. मामले की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट के कुछ नमूने एकत्र किये हैं. अरगोड़ा थाना प्रभारी के अनुसार घटना मंगलवार की अहले सुबह तीन से चार बजे के बीच हुई की है. बुजुर्ग दंपती सामने वाले कमरे में सोये हुए थे, जबकि चोरी पिछले वाले कमरे मे हुई.