शहर में 50 हजार हैं पानी चोर
नगर निगम बोर्ड की बैठक में पानी चोरी के मुद्दे पर हुआ हंगामा 15 दिनों में वैध करायें कनेक्शन, नहीं तो दर्ज होगी एफआइआर रांची : निगम बोर्ड की बैठक में मंगलवार को पानी चोरी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि शहर में 50 हजार से अधिक पानी […]
नगर निगम बोर्ड की बैठक में पानी चोरी के मुद्दे पर हुआ हंगामा
15 दिनों में वैध करायें कनेक्शन, नहीं तो दर्ज होगी एफआइआर
रांची : निगम बोर्ड की बैठक में मंगलवार को पानी चोरी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि शहर में 50 हजार से अधिक पानी चोर हैं. ये वे लोग हैं, जो निगम का पानी तो पीते हैं, परंतु निगम को फूटी कौड़ी भी नहीं देते हैं. इन पानी चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि ये अपने घर में पांच-पांच पानी का कनेक्शन लिये हुए हैं.
जब भी इन घरों की जांच के लिए निगम का कोई अधिकारी या कर्मचारी जाता है, सिर्फ वसूली करके वापस आ जाता है. इसलिए पानी चोरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए ऐसे पानी चोरों पर निगम बिजली विभाग की तर्ज पर एफआइआर करे, जरूरत पड़े, तो जेल भेजा जाये.
पार्षदों की इस मांग पर नगर आयुक्त ने कहा कि अगर पार्षदों का हमें सहयोग मिला, तो हम बिजली विभाग से भी कड़ी कार्रवाई करेंगे. न सिर्फ जांच होगी, बल्कि हम प्रतिदिन एक दर्जन लोगों पर एफआइआर भी करेंगे. इसकी शुरुआत हम कल से ही कर रहे हैं.
नगर आयुक्त की इस बात पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अचानक सीधे एफआइआर करना सही नहीं है. इसलिए हमारा मानना है कि एक बार सभी को 15 दिनों के अंदर पानी का कनेक्शन वैध कराने की समय सीमा दी जाये. अगर इन 15 दिनों के बाद भी किसी ने अपने कनेक्शन को वैध नहीं किया, तो ऐसे लोगों पर सीधे एफआइआर की जानी चाहिए. इससे पहले कार्रवाई किये जाने का पार्षद रोशनी खलखो ने विरोध भी किया.
मोबाइल टॉवर के रूप में इस्तेमाल होंगे हाईमास्ट लाइट : बैठक में रांची नगर निगम की भूमि व हाइ मास्ट लाइटों के खंभों को मोबाइल टावर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
नये नियम के तहत अगर निगम की भूमि, पार्क या हाईमास्ट लाइटों का इस्तेमाल मोबाइल टावर के लिए किया जाता है तो मोबाइल कंपनियों से प्रति टावर रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ आठ हजार से 12 हजार रुपये तक लिये जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता मेयर आशा लकड़ा ने की. बैठक में उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
प्रमुख सड़कों की सफाई के लिए बनेगा सफाई दस्ता
शहर के प्रमुख सड़क हरमू रोड, कांके रोड, रातू रोड, मेन रोड, एचइसी गेट से प्रोजेक्ट भवन व धुर्वा से कांटाटोली होते हुए कचहरी चौक तक को जाने वाली सड़क के लिए अलग से सफाई दस्ता का गठन किया जायेगा.
ये सफाई कर्मचारी टाटा एस व ट्रैक्टर पर दिन भर सड़कों पर घुमेंगे. आंधी तूफान के बाद अगर सड़क पर पेड़ गिर जाता है, तो ऐसे पेड़ों को काट कर हटाने का काम भी यही दस्ता करेगा.
वाटर मीटर नहीं, तो 10 प्रतिशत अतिरिक्त दें टैक्स
जिन्होंने अपने घर में पानी का कनेक्शन तो लिया है, परंतु वाटर मीटर नहीं लगाया है. ऐसे लोगों को अब हर माह निगम से आने वाले शुल्क का 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा. निगम ने यह कदम हर घर को वाटर मीटर देने के उद्देश्य से उठाया है.