चीनी खरीद में गड़बड़ी नहीं

खाद्य आपूर्ति सचिव ने कहा रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों के बीच वितरण के लिए चीनी की खरीद पर राज्य सरकार ने पक्ष रखा है. खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे ने कहा है कि चीनी की खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं है. राज्य सरकार जल्द ही चीनी वितरण शुरू करेगी. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:22 AM
खाद्य आपूर्ति सचिव ने कहा
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों के बीच वितरण के लिए चीनी की खरीद पर राज्य सरकार ने पक्ष रखा है. खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे ने कहा है कि चीनी की खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं है. राज्य सरकार जल्द ही चीनी वितरण शुरू करेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चीनी बांटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सरकार चाहती है कि लोगों को पता चले कि चीनी वितरण के लिए खरीदारी नियमों के दायरे में रहते हुए पारदर्शी तरीके से की गयी है. इसके बाद चीनी वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा : विभाग ने नियमों का पालन करते हुए चीनी का टेंडर आवंटित किया था.
टेंडर फाइनल करने के पहले थोक बाजार भाव मालूम करने के लिए राज्य कृषि विपणन पर्षद से राज्य की सभी मंडियों की औसत दर मालूम की गयी. पाया गया कि वर्ष 2014-15 में चीनी की औसत न्यूनतम कीमत 32 और अधिकतम 44 रुपये थी. पूरे राज्य की औसत थोक दर 34 रुपये से अधिक थी.
सरकार ने बिना किसी शर्त या दबाव में तात्या साहेब कोरे वराणा सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड को 35.55 रुपये प्रति किलो की दर से टेंडर आवंटित किया है. इसमें पूरे साल एक-एक किलो के पॉलीप्रोपेलिंग प्रिंटेड पैक में सभी प्रखंडों तक चीनी पहुंचाने की कीमत भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version