सेमिनार में नीर निर्मल परियोजना पर हुई चर्चा
रांची: राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई, झारखंड राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व बैंक संपोषित नीर निर्मल परियोजना के लिए जनजातीय विकास क्रियान्वयन योजना विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त आरएस पोद्दार ने की. एसपीएमयू सभागार में आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नीर निर्मल […]
रांची: राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई, झारखंड राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व बैंक संपोषित नीर निर्मल परियोजना के लिए जनजातीय विकास क्रियान्वयन योजना विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त आरएस पोद्दार ने की.
एसपीएमयू सभागार में आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नीर निर्मल परियोजना का परिचय, जनजातीय विकास योजना का क्रियान्वयन एवं जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ तालमेल रखना था. विशेष सचिव सह परियोजना निदेशक जब्बर सिंह ने नीर निर्मल परियोजना की जानकारी दी. पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह ने विभिन्न जिलों में जनजातीय एवं आदिम जनजातियों के विकास कार्यक्रमों की मैपिंग करने की आवश्यकता पर बल दिया. जिससे इन स्थानों पर दोहरीकरण न हो तथा विभिन्न विभागों से उन्हें अलग-अलग लाभ मिल पाये एवं उनका सर्वागीण विकास हो.
विकास आयुक्त आरएस पोद्दार ने कहा कि अगर प्रबल इच्छा हो, तो सभी समस्याओं का हल करते हुए विभिन्न विभागों के साथ मिल कर योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है. विशेष सचिव व सीइओ बी निजलिंगप्पा सहित पारितोष उपाध्याय, एचएस गुप्ता, उर्वशी अस्थाना, सुरभि ढिंगरा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.