चुनाव के लिए 43 उम्मीदवार हैं मैदान में

रांची: गुरु द्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड में रविवार 21 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए 51 सदस्यों ने नामांकन किया. इसमें से आठ सदस्यों ने नाम वापस ले लिया है. अब 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:18 AM
रांची: गुरु द्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड में रविवार 21 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए 51 सदस्यों ने नामांकन किया. इसमें से आठ सदस्यों ने नाम वापस ले लिया है. अब 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री ने दिन के दो बजे अंतिम सूची प्रकाशित की. इसमें सत्संग सभा के लिए 29, भवन कमेटी के लिए आठ व स्कूल कमेटी में छह उम्मीदवार मैदान में हैं.
गुरु नानक सत्संग सभा
लक्ष्मण दास मिढ़ा, गुरदीप सिंह मल्होत्र, अनूप गिरधर, अर्जुन दास मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, लक्ष्मण दास सरदाना, नरेश मक्कड़, नंद किशोर मिढ़ा, जगत सिंह सुखीजा, जसपाल सिंह मुंजाल, जीवन दास मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, सुंदर लाल मिढ़ा, सुरजीत सिंह मुंजाल, सुरेश कुमार मिढ़ा, सुभाष कुमार मिढ़ा, रामिकशन मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, हरजीत सिंह अरोड़ा, हरजीत सिंह बेदी, मेशी पपनेजा, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा.
गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल
नरेश पपनेजा, मोहन लाल अरोड़ा, दीन दयाल काठपालिया, चंदू गिरधर, नीरज गखड़, गुंजन अरोड़ा.
गुरु नानक भवन कमेटी
अशोक गेरा, हरविंदर सिंह बेदी, प्रेम मिढ़ा, किशन गिरधर, प्रेम कुमार सुखीजा, कवलजीत सिंह मिढ़ा, राजेश मक्कड़, हरबिंदर सिंह मिढ़ा.
कल तक नवीनीकरण
सदस्यता नवीनीकरण की अंतिम तिथि 19 जून है. मतदान दिन के दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा. शाम छह बजे से मतगणना शुरू होगी. इसी दिन रात साढ़े नौ बजे तक सभी परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. मुख्य चुनाव अधिकारी देवराज खत्री की देखरेख मे चुनाव होगा. ऋषिकेश गिरधर, राधा किशन नागपाल, नारायण दास अरोड़ा व मनोहरलाल मिढ़ा इसमें श्री खत्री को सहयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version