भाजपा ने दिया है अनुसूचित जनजाति को सबसे अधिक सम्मान : रघुवर दास

रांची: भुवनेश्वर में आयोजित भाजपा एसटी मोरचा के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा ने सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति के लोगों को सम्मान दिया है. चाहे वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रही हो या नरेंद्र मोदी की. यही वजह है कि सबसे अधिक एसटी सांसद विधायक आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:19 AM
रांची: भुवनेश्वर में आयोजित भाजपा एसटी मोरचा के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा ने सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति के लोगों को सम्मान दिया है. चाहे वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रही हो या नरेंद्र मोदी की. यही वजह है कि सबसे अधिक एसटी सांसद विधायक आज भाजपा के पास है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए तत्पर है. यही वजह है कि इनके लिए एक विकास परिषद बनायी जा रही है, जिसमें अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधि रहेंगे. सीएम ने पीएम मोदी के सूट पर विपक्ष द्वारा हमला किये जाने के मामले को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को भ्रम है कि सूट का अधिकार सिर्फ उनके ही पास है.

अब गरीब भी सूट पहनने लगा है. सीएम ने कहा कि उन्हें मालूम है कि पहले कई नेताओं के सूट लंदन में ही बनते थे. अब पीएम के सूट पहनने पर कुछ लोगों को तकलीफ होती है. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, फग्गन सिंह कुलस्ते, जोएल, गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव व अन्य कई नेता उपस्थित थे. सीएम वहां ओड़िशा भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी गये, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल से उनकी मुलाकात हुई.

Next Article

Exit mobile version