कडरू में तलवारबाजी के बाद फायरिंग
रांची: कडरू स्थित इमली टोली के पास बच्चों की लड़ाई बड़ों तक पहुंच गयी. इस दौरान अफसर खान व मो कलाम के परिवार आपस में भिड़ गये. अफसर खान के परिजनों ने मो कलाम के समर्थन में आये लोगों पर तलवार व लाठी-डंडे से हमला कर दिया. वहीं दहशत फैलाने के उद्देश्य से अफसर के […]
इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. कलाम की तरफ से आये नौशाद, तौफिक व बबलू तलवार के हमले से जख्मी हो गये. नौशाद और तौफिक को रिम्स में भरती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बबलू को गुरुनानक अस्पताल से मेडिका रेफर कर दिया गया है. वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अफसर खान के चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.
घटना बुधवार करीब नौ बजे की है. घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को अफसर खान व मो कलाम के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर बकझक हुआ था. उसके बाद दोनों के परिवार आमने-सामने आ गये, जिसके बाद मारपीट की घटना घटी. इस संबंध में अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.