भवन निर्माण विभाग में किया छात्र नेताओं ने हंगामा, अभियंता को कालिख पोती
रांची: विशेष कार्य प्रमंडल भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के चेहरे पर बुधवार की शाम छात्र नेता कमलेश राम और उसके सहयोगियों ने मिल कर कालिख पोत दिया. इसकी तसवीर जब एक अखबार के फोटोग्राफर ने उतारी, तब वहां मौजूद कुछ ठेकेदारों ने छायाकार मनोरंजन सिंह की पिटाई कर दी. उससे […]
रांची: विशेष कार्य प्रमंडल भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के चेहरे पर बुधवार की शाम छात्र नेता कमलेश राम और उसके सहयोगियों ने मिल कर कालिख पोत दिया. इसकी तसवीर जब एक अखबार के फोटोग्राफर ने उतारी, तब वहां मौजूद कुछ ठेकेदारों ने छायाकार मनोरंजन सिंह की पिटाई कर दी. उससे कैमरा मोबाइल और अन्य सामान छीन लिये गये.
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ अमित कुमार वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
उसके बाद एसडीओ ने आरोपी कमलेश राम के एक सहयोगी को हिरासत में ले लिया है, जबकि कमलेश राम अन्य सहयोगियों के साथ वहां से भाग निकलने में सफल रहा. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची. उसके बाद मनोरंजन सिंह ने मारपीट में शामिल एक ठेकेदार की पहचान की. उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इधर, मनोरंजन सिंह को रिम्स में भरती कराया है. मामले को लेकर एसडीओ ने कहा है कि कार्यपालक अभियंता और मनोरंजन सिंह की लिखित शिकायत पर लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. बाद में एसडीओ ने छायाकार का कैमरा बरामद कर उसे लौटा दिया. बहरहाल ुपुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
सीएम ने मांगी रिपोर्ट
छायाकार से मारपीट की घटना के मामले में सीएम ने गंभीरता बरती है. सीएम ने अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने को कहा है. वहीं 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
एडीजी के निर्देश पर पुलिस हुई गंभीर
मनोरंजन सिंह के साथ मारपीट की सूचना उनके सहयोगियों ने पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस गंभीर नहीं हुई. वरीय पुलिस अधिकारी भी फोन रिसीव नहीं कर रहे थे. तब मामले की जानकारी एडीजी एसएन प्रधान को दी गयी. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया. उनके निर्देश के बाद सिटी एसपी घटनास्थल पर पहुंचीं, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.
ज्ञापन सौंपने आये थे, कालिख पोत दी
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कमलेश राम सहित अन्य लोग उनके पास ज्ञापन सौंपने आये थे. ज्ञापन सौंपने के दौरान ही अचानक कमलेश राम ने व उसके सहयोगियों ने चेहरे पर कालिख पोत दी.
मनोरंजन कुमार के साथ मारपीट की गयी है. मारपीट करनेवाले सभी ठेकेदार हैं, लेकिन ठेकेदारों कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसके बारे अभी सत्यापन किया जा रहा है.
अमित कुमार, एसडीओ