एम्स एमबीबीएस-2015 परीक्षा : नवशीन नेशनल टॉपर
रांची : देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाखिले के लिए ली गयी परीक्षा (एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2015) के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. नवशीन सिंघल ने देश भर में पहला स्थान पाया है. प्रार्थ शर्मा को दूसरा स्थान मिला है. एक जून को ली गयी परीक्षा के […]
रांची : देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाखिले के लिए ली गयी परीक्षा (एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2015) के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. नवशीन सिंघल ने देश भर में पहला स्थान पाया है. प्रार्थ शर्मा को दूसरा स्थान मिला है. एक जून को ली गयी परीक्षा के बाद 14241 परीक्षार्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.
छह जुलाई को काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. एम्स की कुल सीटों से चार गुना अधिक छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. अभ्यर्थियों का उनके रैंक और क्रमांक के आधार पर छह जुलाई से नौ जुलाई तक साक्षात्कार होगा.
झारखंड के दो दर्जन से अधिक बच्चे सफल
नाम रैंक
शारिक इंबेसात 76
सृजन सिन्हा 87
अमित घोष 267
संप्रीति दास 344
आयुष भास्कर 417
प्रियांशु 422
निकिता सुरभि 553