मनोज लाल
कार्मिक विभाग ने दूर किया संशय
रांची : देवघर हिंदी विद्यापीठ से 26 जून 2014 से पहले जारी सभी प्रमाण पत्रों की मान्यता रद्द कर दी गयी है. राज्य सरकार ने इससे संबंधित निर्णय लिया है. इस प्रमाण पत्र के आधार पर राज्य सरकार में नौकरी पानेवालों को प्रमोशन नहीं मिलेगा. हालांकि ऐसे लोगों को नौकरी से नहीं निकाला जायेगा. सरकार इस बात की जांच करेगी कि देवघर विद्यापीठ के प्रमाण पत्र के आधार पर कर्मी कहां-कहां नौकरी कररहे हैं.
कार्मिक विभाग ने इससे पहले जारी आदेश में 26 जून 2014 के प्रभाव से विद्यापीठ की मान्यता समाप्त कर दी थी. पर इस बात को लेकर संशय की स्थिति थी कि क्या इस तिथि से पूर्व निर्गत किसी डिग्री/प्रमाण पत्रों को मान्यता दी जायेगी या नहीं. इन प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्त कर्मियों का क्या होगा. इस पर कार्मिक विभाग ने सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया है.इन प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्त कर्मियों की नौकरी बहाल रहेगी, पर उन्हें प्रोन्नति नहीं मिलेगी.
क्या कहते हैं कार्मिक सचिव
‘‘26 जून 2014 के पहले के प्रमाण पत्रों की मान्यता को भी रद्द करने का आदेश जारी हो गया है. इस तरह अब पहले के प्रमाण पत्र के आधार पर जिन लोगों को नौकरी मिली है, उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जायेगा. उन्हें प्रमोशन लेने के लिए दूसरी जगह से डिग्री लेनी होगी. रही बात उनकी नौकरी की, तो सरकार ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. उनकी नौकरी बहाल रहेगी.
एसके सत्पथी, प्रधान सचिव, कार्मिक विभाग