Advertisement
एक इइ को दो-दो महत्वपूर्ण पद
भवन निर्माण को नहीं मिल रहे इंजीनियर रांची : भवन निर्माण विभाग राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण दो पदों का कामकाज एक ही कार्यपालक अभियंता पीके सिंह से ले रहा है. राज्य में सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण माना जानेवाला रांची डिवीजन-एक का कामकाज तो वह देख ही रहे हैं. उनसे रांची स्पेशल डिवीजन का भी काम […]
भवन निर्माण को नहीं मिल रहे इंजीनियर
रांची : भवन निर्माण विभाग राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण दो पदों का कामकाज एक ही कार्यपालक अभियंता पीके सिंह से ले रहा है. राज्य में सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण माना जानेवाला रांची डिवीजन-एक का कामकाज तो वह देख ही रहे हैं. उनसे रांची स्पेशल डिवीजन का भी काम लिया जा रहा है, जबकि इन पदों पर काम करनेवाले कार्यपालक अभियंताओं का पूरा दिन दौड़ते बीत जाता है. डिवीजन वन में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, मुख्य न्यायाधीश आवास, मुख्य सचिव आवास से लेकर कई मंत्रियों व आला अफसरों का भी आवास है.
श्री सिंह को स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता का भी काम देखना पड़ रहा है. स्पेशल डिवीजन का भी दायरा काफी बड़ा है. विधानसभा निर्माण के लिए चहारदीवारी का काम भी इसी प्रमंडल को दिया गया है. इस पद के लिए विभाग को इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं.
दोबारा हुई पोस्टिंग : कार्यपालक अभियंता पीके सिंह की पोस्टिंग पहले भी डिवीजन वन में थी, पर यहां से उनका तबादला स्पेशल डिवीजन में हो गया था. पुन: वह डिवीजन में वन में आ गये.
इस तरह करीब चार वर्षो से वह इन प्रमंडलों का कामकाज देख रहे हैं. अत्यधिक वर्क लोड है दोनों डिवीजन में : यह माना जाता है कि इन प्रमंडलों में अत्यधिक वर्क लोड है. दोनों डिवीजन में अलग-अलग कार्यपालक अभियंता की जरूरत है. फील्ड में दौड़ने के बाद उन्हें ऑफिस में भी कामकाज करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement