कांग्रेस मीडिया कमेटी में हर किसी को चाहिए जगह

दूसरी पार्टी से आने वाले भी होते हैं यहीं एडजस्ट राजधानी तक सिमटे हैं कमेटी सदस्य रांची : कांग्रेस ने भारी-भरकम मीडिया कमेटी बनायी है. कांग्रेस के पुराने सदस्य हो या फिर पार्टी में आने वाले नये लोग मीडिया कमेटी में शामिल होने के लिए ही परेशान रहते हैं. फिलहाल कांग्रेस में मीडिया का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 6:19 AM
दूसरी पार्टी से आने वाले भी होते हैं यहीं एडजस्ट
राजधानी तक सिमटे हैं कमेटी सदस्य
रांची : कांग्रेस ने भारी-भरकम मीडिया कमेटी बनायी है. कांग्रेस के पुराने सदस्य हो या फिर पार्टी में आने वाले नये लोग मीडिया कमेटी में शामिल होने के लिए ही परेशान रहते हैं. फिलहाल कांग्रेस में मीडिया का काम देखने वाले सात लोग हैं. एक ही कार्यक्रम के लिए मीडिया कमेटी से जुड़े अलग-अलग सदस्य सूचनाएं भेजते हैं.
मीडिया कमेटी से जुड़े पदाधिकारी राजधानी तक ही सिमटे हैं. पहले पार्टी ने तय किया था कि कमेटी के सदस्य दूसरे जिले में जाकर मीडिया टीम को सुदृढ़ करेंगे. जिला में मीडिया टीम का प्रशिक्षण चलाया जाना था. जमीनी स्तर पर काम करने के बजाय कमेटी में शामिल लोग पार्टी कार्यालय तक ही रह गये. मीडिया कमेटी में समन्वय का भी अभाव है. काम का बंटवार सही तरीके से नहीं है. एक विषय पर अलग-अलग मीडिया प्रभारी बयान जारी करते हैं. एक ही काम में सारे मीडिया प्रभारी उलङो हैं.
वेबसाइट और सोशल मीडिया पर काम नहीं
सोशल मीडिया के लिए प्रदेश कांग्रेस में अलग से टीम बनायी गयी थी. सोशल साइट पर काम नहीं हो रहा है.पार्टी की वेबसाइट भी अपडेट नहीं होती है. पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों से लेकर भावी कार्यक्रम की जानकारी वेबसाइट पर नहीं होती है. सोशल मीडिया पर काम करने वाले लोग भी अपना ही स्टेटस अपडेट करते रहते हैं.
कौन-कौन हैं मीडिया टीम में
शमशेर आलम, रवींद्र सिंह, राजेश ठाकुर, राजेश गुप्ता छोटू, राजीव रंजन प्रसाद, अजय राय, लाल किशोर नाथ शाहदेव.
बड़े चेहरे थे मीडिया कमेटी में, पार्टी छोड़ दी
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने मीडिया टीम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया था. प्रो स्टीफन मरांडी, राधाकृष्ण किशोर, अनंत प्रताप देव जैसे नेता ने पार्टी ही छोड़ दी. पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता, संजय लाल पासवान और गुलफाम मुजिबी जैसे नेताओं ने मीडिया कमेटी की जिम्मेवारी से दूरी बना ली.

Next Article

Exit mobile version