पाकुड़, कोडरमा,गढ़वा व लोहरदगा में बालू घाटों की नीलामी नहीं हो सकी
रांची : राज्य के 640 बालू घाटों में अबतक 369 बालू घाटों की ही नीलामी हुई है. खान विभाग के प्रधान सचिव संतोष सत्पथी ने सभी जिला खनन पदाधिकारियों को 30 जून तक हर हाल में नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है. खान सचिव की ओर से कहा गया कि नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए बालू आपूर्ति शीघ्र हो, यह भी डीएमओ सुनिश्चित करें.