Advertisement
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की कालाबाजारी
सात रुपये की जगह 20 रुपये में होती है बिक्री रांची : राजधानी में आम लोगों की जलापूर्ति के लिए लगाये गये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की कालाबाजारी की जा रही है. इस प्लांट से पैकिंग वाटर का कारोबार करनेवालों सहित अन्य लोगों को पानी बेचा जा रहा है. इसका खामियाजा आम लोगों को […]
सात रुपये की जगह 20 रुपये में होती है बिक्री
रांची : राजधानी में आम लोगों की जलापूर्ति के लिए लगाये गये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की कालाबाजारी की जा रही है. इस प्लांट से पैकिंग वाटर का कारोबार करनेवालों सहित अन्य लोगों को पानी बेचा जा रहा है.
इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. काउंटर खुलने से पहले ही जार में भर कर पानी रख दिया जाता है. इसके बाद काउंटर खुलने पर आम लोगों को सप्लाई किया जाता है. तब तक पानी का दबाव काफी कम हो जाता है.
लोगों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. दोपहर बाद एक बजे से तीन बजे तक जब आम लोगों के लिए काउंटर बंद किया जाता है, उस समय भी पैकिंग जार भरने का काम किया जाता है. ये जार 20 रुपये तक में बेचे जाते हैं, जबकि सामान्य दर सात रुपये प्रति 20 लीटर है. व्यावसायिक जार बाजार में 40 रुपये में बेचे जाते हैं. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सीधे दुकानों और ऑफिस में जार में भरे पानी की सप्लाई की जाती है.
पाठक ने की शिकायत : मोरहाबादी निवासी विकास दास ने प्रभात खबर को फोन कर पानी की कालाबाजारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इसकी शिकायत रांची के उपायुक्त मनोज कुमार से भी की है. श्री दास ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बैठे व्यक्ति से जब उन्होंने इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement