उग्रवाद व अपराध के मामलों में सही ढंग से पक्ष नहीं रखती पुलिस

मुख्य सचिव ने डीजीपी को लिखा पत्र रांची : उग्रवाद और अपराध के मामलों में पुलिस द्वारा सही तरीके से पक्ष नहीं रखा जाता है. अफसरों की कोताही के कारण अदालत के सामने पक्ष रखने में अनावश्यक विलंब होता है. इस वजह से उग्रवाद और अपराधी छूट जाते हैं. लेफ्ट विंग इक्सट्रीमिस्ट (एलडब्ल्यूइ) और क्राइम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 6:28 AM
मुख्य सचिव ने डीजीपी को लिखा पत्र
रांची : उग्रवाद और अपराध के मामलों में पुलिस द्वारा सही तरीके से पक्ष नहीं रखा जाता है. अफसरों की कोताही के कारण अदालत के सामने पक्ष रखने में अनावश्यक विलंब होता है. इस वजह से उग्रवाद और अपराधी छूट जाते हैं.
लेफ्ट विंग इक्सट्रीमिस्ट (एलडब्ल्यूइ) और क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) जैसी गंभीर धाराओं के आरोपी भी न्यायालय में ठीक से पक्ष नहीं प्रस्तुत करने के कारण छोड़ दिये जाते हैं. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने इससे संबंधित पत्र लिखा है. डीजीपी को भेजे गये पत्र में उन्होंने न्यायालय के समक्ष समय पर पक्ष रखने को सुनिश्चित करने को कहा है. श्री गौबा ने डीजीपी द्वारा की जाने वाली मासिक समीक्षा बैठक में इससे संबंधित रिपोर्ट लेने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा है कि अदालत के समक्ष लंबित मामलों में सरकार का पक्ष रखने में विलंब करने वाले अफसरों को चिह्न्ति किया जाना चाहिए. उन अफसरों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. मुख्य सचिव ने डीजीपी से सीसीए और एलडब्ल्यूइ जैसी गंभीर धाराओं के आरोपियों से संबंधित मामलों में विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने इससे संबंधित रिपोर्ट भी मांगी है.

Next Article

Exit mobile version