मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, नक्सलियों को खदेड़ कर राज्य को विकसित करेंगे
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं नहीं होंगी स्थायी राज्य में थर्मोकोल प्लेट पर लगेगा बैन, प्लेट की जगह पत्तल का होगा उपयोग राज्य सरकार 10 हजार पुलिसकर्मी व 600 जमादार बहाल करेगी मनोहरपुर : नक्सलियों को हम राज्य से खदेड़ेंगे और झारखंड को स्वस्थ, शिक्षित, भ्रष्टाचार मुक्त व विकसित राज्य बनायेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं नहीं होंगी स्थायी
राज्य में थर्मोकोल प्लेट पर लगेगा बैन, प्लेट की जगह पत्तल का होगा उपयोग
राज्य सरकार 10 हजार पुलिसकर्मी व 600 जमादार बहाल करेगी
मनोहरपुर : नक्सलियों को हम राज्य से खदेड़ेंगे और झारखंड को स्वस्थ, शिक्षित, भ्रष्टाचार मुक्त व विकसित राज्य बनायेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी मौसम नहीं है. हम वोट मांगने नहीं आये हैं, बल्कि भाजपा की सरकार अपने वादे पर अटल है. हम आपके बीच आपकी समस्या सुनने और उसका समाधान करने के लिए आये हैं. उन्होंने कहा : शीघ्र ही राज्य सरकार 10 हजार पुलिसकर्मी व 600 जमादार बहाल करेगी. युवा आज से ही दौड़ की तैयारी में जुट जायें. कोई पैरवी नहीं चलेगी. साथ ही राज्य को कुपोषण मुक्त करने के लिये कुछ ही दिनों में अनुबंध पर 10 हजार पोषण सखियों की बहाली की जायेगी.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को स्थायी नहीं किया जायेगा. राज्य में विभिन्न स्थान पर पशु हॉस्टल खोले जायेंगे, जिसमें पालतु पशुओं की देखरेख व खानपान की व्यवस्था होगी. साथ ही उनके उत्पादों का बाजारीकरण भी इसी हॉस्टल के माध्यम से होगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित होने वाले माइंस में स्थानीय लोगों को नौकरी देनी होगी. उन्होंने सेल के सप्लाई मजदूरों के स्थायीकरण के संबंध में कहा कि वे इस मुद्दे पर सेल से वार्ता करेंगे. अगर सप्लाई मजदरों को सेल स्थायी नहीं कर सकता है, तो सेम वर्क, सेम पे लागू करे. इस क्षेत्र में माइंस व स्टील प्लांट लगाने की दिशा में कमिश्नर के नेतृत्व में एक कमेटी तैयार की गयी है, जो सभी खनन कंपनी तथा माइंस से संबंधित जानकारी राज्य सरकार को उपलब्ध करायेगी.
उन्होंने कहा कि सारंडा में आगामी एक माह में हाइवे पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था लागू की जायेगी. इसके लिए कुल 15 गाड़ियों से लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार लेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में थर्मोकोल प्लेट के उपयोग पर रोक लगायी जायेगी. रांची पहुंच कर ही इस विषय में आदेश जारी करेंगे. एसएचजी महिलाओं द्वारा साल के पत्ते से बनाये पत्तल का उपयोग ही पूरे राज्य में होगा.
जनता कांग्रेस से मांगे 60 वर्षो का हिसाब
सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस से लोग 60 वर्षो का हिसाब मांगे, हिसाब ना दें, तो उन्हें खदेड़ें. कांग्रेसियों को गरीब परिवार के बेटे को शूट-बूट में देखना गंवारा नहीं हो रहा है, जबकि इनके नेताओं के कपड़े भी लंदन से धुल कर आते थे.
चिकित्सक बैठ कर पैसा लेते हैं, ऐसा नहीं चलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन विभाग के तीन सौ चिकित्सक बैठ कर पैसा लेते हैं, उन्हें जरूरत के मुताबिक क्षेत्रों में पदस्थापित किया जायेगा. छोटानागरा को प्रखंड बनाया जायेगा, लेकिन यह काम कब तक होगा इसकी समयसीमा निर्धारित नहीं है.