दो फिल्में साइन की पूजा चटर्जी ने

रांची : झारखंड (धनबाद) की उभरती सिंगर पूजा चटर्जी की चमक अब बॉलीवुड में भी दिखने लगी है. हाल ही में पूजा ने बॉलीवुड की दो फिल्में साइन की है. इनमें एक है ग्रैंड मस्ती-टू एवं दूसरी हाउसफुल थ्री. इन दोनों ही फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर तोशी-शारिब साबरी है. इसके अलावा कुछ प्रस्ताव और हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:51 AM
रांची : झारखंड (धनबाद) की उभरती सिंगर पूजा चटर्जी की चमक अब बॉलीवुड में भी दिखने लगी है. हाल ही में पूजा ने बॉलीवुड की दो फिल्में साइन की है. इनमें एक है ग्रैंड मस्ती-टू एवं दूसरी हाउसफुल थ्री. इन दोनों ही फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर तोशी-शारिब साबरी है. इसके अलावा कुछ प्रस्ताव और हैं. शनिवार को पूजा प्रभात खबर कार्यालय में थी.
इस दौरान उससे अब तक के सिंगिग सफर के बारे में बात हुई. पूजा इंडियन आइडल सीजन थ्री की फाइनलिस्ट रह चुकी है. वर्ष 2007 में उसे व भारतीय क्रिकेट टीम को झारखंड सरकार की ओर से झारखंड रत्न का सम्मान मिला था. बहरहाल इंडियन आइडल ने पूजा की जिंदगी बदल दी. इसके बाद ही उसे फिल्मों में गाने के प्रस्ताव मिले. अभी कुछ दिनों पूर्व पूजा मुंबई में थी. वहां यशराज स्टूडियो में एक अनाम फिल्म में गाने रिकॉडिंग करने का मौका मिला.
गाने को सुनकर साजिद नाडियावाला ने भी काफी तारीफ की. पूजा ने कहा कि वह खुद को प्ले बैक सिंगर के तौर पर स्थापित करना चाहती है. पूजा ने बताया कि उसे बचपन से ही सिंगिंग का शौक था. पिछले 24 वर्ष से वह क्लासिकल संगीत सीख रही है. उसने बिनोवा भावे विश्वविद्यालय से म्यूजिक में ऑनर्स किया है. साथ ही संगीत रिसर्च एकेडमी कोलकाता में भी संगीत की शिक्षा ग्रहण की. पूजा ने कहा कि संगीत की शुरुआत में जरूर संघर्ष करना पड़ा पर अब मेरी मेहनत रंग ला रही है. मैं चाहती हूं कि मैं प्ले बैक सिं¨गग में नाम कमाऊं और साथ ही झारखंड में एक ऐसा इंस्टीटय़ूट खोलूं जहां संगीत, नृत्य आदि सभी विद्याओं को सिखाया जाये.

Next Article

Exit mobile version