असली .. तो आप हैं मेयर साहिबा
निगम बोर्ड की बैठक में टूटी मर्यादा, पार्षदों के आरोप पार्षदों ने मेयर पर हिटलर की तरह काम करने का आरोप लगाया मेयर को बैठक से बाहर जाने को कहा रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की शनिवार की बैठक में जम कर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. पार्षद मो असलम ने तो मेयर आशा […]
निगम बोर्ड की बैठक में टूटी मर्यादा, पार्षदों के आरोप
पार्षदों ने मेयर पर हिटलर की तरह काम करने का आरोप लगाया
मेयर को बैठक से बाहर जाने को कहा
रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की शनिवार की बैठक में जम कर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. पार्षद मो असलम ने तो मेयर आशा लकड़ा के खिलाफ अपशब्द कहे. उन्होंने कहा : असली..तो आप हैं मेयर साहिबा. अन्य पार्षदों ने मेयर पर हिटलर की तरह काम करने का आरोप लगाया.
मो असलम ने मेयर द्वारा बुलायी गयी समीक्षा बैठक पर भी सवाल उठाये और कहा कि आज तक मेयर ने जितनी भी बैठक की है, उसमें केवल अवैध वसूली की बात हुई है. मेयर पहले बैठक करती है, फिर सभी को अपना डिमांड बताती हैं.
पार्षद के आरोप से तमतमायी मेयर ने असलम को तुरंत बाहर निकलने को कहा. इस पर पार्षद अड़ गये. उन्होंने कहा कि आप बैठक से बाहर चली जायें.
अन्य पार्षदों ने भी उनका साथ दिया. सभी पार्षद एकजुट होकर मेयर के चेयर तक पहुंच गये. मेयर न तो किसी को कुछ कह पा रही थी और न ही जवाब दे पा रही थी. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान, हेल्थ ऑफिसर अजय मांझी सहित बोर्ड के सभी 54 पार्षद उपस्थित थे.
..तो पलट गयीं मेयर
बैठक के दौरान जब मेयर ने पार्षद असलम से कहा कि वह इस तरह के आरोप किसी पर नहीं लगा सकते. प्रूफ है, तो वह सबके सामने पेश करे. इस पर पार्षद असलम ने मोबाइल निकाला और कहा कि उसके फोन में वे सारी रिकॉर्डिग मौजूद है. इससे यह प्रूफ हो जायेगा कि मेयर के लोग किस तरह से वसूली कर रहे हैं. इस पर मेयर ने कहा कि प्रूफ बाद में देखेंगी, पहले बैठक को चलने दिया जाये.
सीवरेज ड्रेनेज का झगड़ा
बैठक में पार्षद ओमप्रकाश ने मेयर से पूछा कि आखिर सीवरेज ड्रेनेज के टेंडर को लेकर चीफ इंजीनियर और आपके बीच क्या हुआ था कि उसे हटाने के लिए अभियान चला दिया. पार्षद के इस सवाल पर मेयर ने कहा कि यह घर की बात है. इसे बैठक में नहीं उठाया जाना चाहिए.
इस पर पार्षद ने कहा कि 300 करोड़ से अधिक की लागत से काम होना है, यह आपके घर का मामला नहीं है. इसलिए आपको बताना पड़ेगा. पार्षद के इस सवाल पर मेयर काफी देर तक खामोश रहीं. फिर मेयर ने कहा कि जो बात गुजर गयी है. उस पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए.
मेयर-डिप्टी में माइक की छीना-झपटी
बैठक में पार्षद ओमप्रकाश ने सवाल उठाया कि निगम बोर्ड की पिछली बैठक में बकरी बाजार में मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. इस बैठक की कार्यवाही में उक्त मिनट्स को ही हटा दिया गया है.
इसे किसके आदेश पर हटाया गया. यह निगम बोर्ड का अपमान है. जिसने भी मिनट्स में छेड़छाड़ की है. उस पर कार्रवाई की जाये. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि उसके बाद बोर्ड की जो कार्यवाही आयी थी. उसमें बकरी बाजार का मिनट्स था. परंतु उसके बाद दोबारा जो कार्यवाही भेजी गयी, उसमें बकरी बाजार का मुद्दा गायब था.
इसलिए मेयर ही इसका जवाब दें. डिप्टी मेयर के इतना कहते ही मेयर ने उनके हाथ से माइक छीन कर कहा कि पार्षदों को भड़काना बंद कीजिए. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि कौन पार्षदों को भड़का रहा है और कौन गलत कर रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है. इधर डिप्टी मेयर के हाथ से माइक छीनने पर पार्षदों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर मेयर ने सभी पार्षदों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. फिर बैठक की कार्यवाही आगे बढ़ी.