कांग्रेस की बैठक : पार्टी के महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा पराजय के कारणों से नेताओं को कराया अवगत

रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने पराजय के कारणों से नेताओं को अवगत कराया. साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर कई सुझाव दिये. बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:32 AM
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने पराजय के कारणों से नेताओं को अवगत कराया.
साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर कई सुझाव दिये. बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि नेता नहीं जनता का सेवक बन कर क्षेत्र में काम करें. जनता का दिल जीतें. सामाजिक कार्यो में रुचि लें. संगठन के साथ समन्वय स्थापित कर काम करें. सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.
सुखदेव भगत ने कहा कि प्रत्याशियों की ओर से आये सुझाव को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम में समन्वय के साथ काम किया जायेगा. केंद्र और राज्य सरकार की विफलता को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन को धारदार बनाया जायेगा.
सह प्रभारी ताराचंद्र भोगरा ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में जनता का मोदी सरकार से मोह भंग हो गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की विफलता के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. जनता को बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है. महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में हम चुप नहीं बैठ सकते हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव-2014 में चुनाव नहीं जीत पाने वाले प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष उपस्थित थे.
कांग्रेस में शामिल हुए डॉ अरुण उरांव
रांची : पूर्व आइपीएस अधिकारी डॉ अरुण उरांव ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है. शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में डॉ उरांव और रांची विवि के पूर्व कुलसचिव डॉ प्रकाश वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version