चीनी का टेंडर नहीं होगा रद्द : सरयू राय
रांची : खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि राज्य सरकार चीनी से संबंधित निविदा को किसी भी कीमत पर रद्द नहीं करेगी. उन्होंने कहा है कि ऐसा किये जाने और नये सिरे से कंपनी का चयन करने पर छह महीने और लगेंगे. उन्होंने कहा है कि चीनी […]
रांची : खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि राज्य सरकार चीनी से संबंधित निविदा को किसी भी कीमत पर रद्द नहीं करेगी. उन्होंने कहा है कि ऐसा किये जाने और नये सिरे से कंपनी का चयन करने पर छह महीने और लगेंगे.
उन्होंने कहा है कि चीनी के उठाव मामले में सरकार की निविदा समिति ने सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर अपना फैसला लिया है. जहां तक कंपनी के चयन पर सवाल उठाया जा रहा है, वह बिल्कुल बेबुनियाद है.
चयनित कंपनी को चीनी को पोली पैक बैग में लोगों तक वितरित करना है. इसके लिए निविदा में ही यह स्पष्ट किया गया था कि दो रुपये प्रति किलो की दर से पैकिंग चार्ज दिया जायेगा. इसके अलावा डोर स्टेप डिलिवरी के लिए भी ट्रांसपोर्टेशन चार्ज चीनी की कीमत में जोड़ी गयी है.