दूसरे संस्थान भेजे जायेंगे विद्यार्थी
एआइसीटीइ ने रद्द की निलय इंस्टीटय़ूट की मान्यता रांची : एआइसीटीइ द्वारा निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, ठाकुरगांव, बुड़मू की मान्यता समाप्त करने के बाद रांची विवि ने वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट करने की सूचना जारी कर दी है. जारी सूचना में हवाला दिया गया है कि संस्थान की संबद्धता […]
एआइसीटीइ ने रद्द की निलय इंस्टीटय़ूट की मान्यता
रांची : एआइसीटीइ द्वारा निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस, ठाकुरगांव, बुड़मू की मान्यता समाप्त करने के बाद रांची विवि ने वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट करने की सूचना जारी कर दी है.
जारी सूचना में हवाला दिया गया है कि संस्थान की संबद्धता 14 अप्रैल 2015 को समाप्त कर दी गयी है. ऐसे में सत्र 2015-16 के लिए विद्यार्थियों को एआइसीटीइ द्वारा मान्यता प्राप्त दूसरे संस्थानों में शिफ्ट होना होगा. इसमें यह भी कहा गया है कि दूसरे संस्थान की संबद्धता रांची विवि से होना जरूरी है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने दो जून को अधिसूचना जारी कर दी है.
एनएसयूआइ ने वीसी व प्रोवीसी का किया घेराव
निलय इंस्टीटय़ूट की मान्यता समाप्त होने व वहां के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआइ के सदस्यों ने शनिवार को कुलपति व प्रतिकुलपति का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा व राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन कर रहे थे. सदस्यों ने कुलपति से कहा कि बिना विवि की अनुमति के निलय द्वारा अवैध रूप से शुल्क की वसूली हो रही है.
सदस्य 24 जून से होनेवाली इंजीनियरिंग की छठे एवं आठवें सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे. बाद में वार्ता हुई जिसमें 24 व 25 जून से होनेव़ाली इंजीनियरिंग परीक्षा एक हफ्ते तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया. निलय प्रशासन को किसी भी तरह की अग्रिम शुल्क लेने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी.
निलय के सभी छात्रों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. एनएसयूआइ के सदस्यों ने कुलपति को एक माह का अल्टीमेटम दिया है. इस अवसर पर अनिकेत राज, इंद्रजीत सिंह, गोल्डी मित्र, अभिजीत सिंह, अमित साहू, विक्की प्रतापदेव आदि उपस्थित थे.