घर में बुला कर मारी गोली
रांची : गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के बरटोली गांव में लालू महतो को गोली मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने गोली मारने के आरोपी मुन्ना और आशीष के घर में आग लगा दी. दोनों के घर कै अधिकांश […]
रांची : गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के बरटोली गांव में लालू महतो को गोली मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने गोली मारने के आरोपी मुन्ना और आशीष के घर में आग लगा दी.
दोनों के घर कै अधिकांश हिस्सा जल गया है. घटना देर रात की है. ग्रामीणों का आरोप है कि मुन्ना और आशीष ने लालू महतो को अपने घर पर बुलाया था. लालू महतो जब उनके पास पहुंचा, तो दोनों ने पहले उसे शराब पिलायी. जब लालू महतो नशे में आ गया, तब उसे गोली मार दी.
गोली मारने की घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गये और दोनों आरोपी के घर में आग लगा दी. ग्रामीणों के अनुसार मुन्ना और आशीष अपराधी प्रवृत्ति के हैं. कुछ दिन पहले ही आशीष जेल से छूट कर आया है. पुलिस के मुताबिक लालू महतो को गोली मारने के बाद मुन्ना और आशीष फरार हो गया है. दोनों की तालाश की जा रही है. दोनों ने लालू महतो को गोली क्यों मारी, इसका पता नहीं चल पाया है.