रांची: रेमंड शॉप के मेन रोड व कचहरी रोड स्थित शोरूम में दुर्गोत्सव की धूम है. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं और योजना का लाभ उठा रहे हैं. प्रभात खबर व रेडियो धूम के सहयोग से यह विशेष उपहार योजना पेश की गयी है. यह योजना 29 सितंबर तक चलेगी. योजना में ग्राहकों को दोहरा लाभ होगा. एक तो हर दो हजार रुपये की खरीदारी पर उन्हें निश्चित इनाम दिया जा रहा है, वहीं हर हजार रुपये की खरीदारी पर कूपन दिया गया.
इस कूपन के माध्यम से ग्राहक बंपर इनाम जीत सकेंगे. कूपन योजना में ग्राहक एलजी रेफ्रिजरेटर, 22 इंच एलक्ष्डी टीवी, एलजी वाशिंग मशीन जीत सकेंगे. वहीं निश्चित उपहार के रूप में ट्रैवल बैग, दीवार घड़ी, बजाज आयरन, सूट केस, बजाज मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन कूकर आदि मिलेंगे. बंपर ड्रॉ मेन रोड स्थित शोरूम में 29 सितंबर को ही होगा. बुधवार को मेन रोड स्थित शोरूम में रेडियो धूम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्राहकों से आसान सवाल पूछे गये.
सही जवाब देनेवाले ग्राहकों को इनाम दिया गया. यह जानकारी देते हुए रेमंड के संचालक नीरज माहेश्वरी ने बताया कि यहां दुर्गा पूजा व दीपावली को देखते हुए शूटिंग, शर्टिग की नयी रेंज पेश की गयी है. साथ ही रेडीमेड पैंट, शर्ट, जींस हो या टी-शर्ट, रेडीमेड सूट, कोट सभी का लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है. रेमंड, पार्क एवेन्यू, पार्क्स व कलर प्लस के सभी रेडीमेड परिधान भी है. वस्त्रों की क्वालिटी व ग्राहकों के सहयोग के कारण यह पहचान बनी है. श्री माहेश्वरी ने बताया की दोनों शोरुम पर सिलाई की भी व्यवस्था है.