मलार परिवार के लिए जमीन मुहैया कराने का निर्देश

फोटो – रोकड़ पंजी की जांच करते अधिकारी. डीआरडीए के निदेशक पहुंचे बुढ़मू बुढ़मू . डीआरडीए के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता मंगलवार को बुढ़मू पहुंचे. उन्होंने कल्याण विभाग में बरती गयी अनियमितता व 31 मई को प्रभात खबर में छपी खबर ” मलार परिवार को है आशियाने की तलाश ” को गंभीरता से लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:04 AM

फोटो – रोकड़ पंजी की जांच करते अधिकारी. डीआरडीए के निदेशक पहुंचे बुढ़मू बुढ़मू . डीआरडीए के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता मंगलवार को बुढ़मू पहुंचे. उन्होंने कल्याण विभाग में बरती गयी अनियमितता व 31 मई को प्रभात खबर में छपी खबर ” मलार परिवार को है आशियाने की तलाश ” को गंभीरता से लिया है. बुढ़मू अंचल कार्यालय में उन्होंने अंचलाधिकारी राज महेश्वरम से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया कि सभी मलार परिवारों को जल्द से जल्द जमीन मुहैया करा कर उनके रहने की व्यवस्था करें. ज्ञात हो कि मलार परिवार 35 सालों से प्रखंड के मक्का गांव में रह रहा है, लेकिन उनके पास आज भी अपना अशियाना नहीं है. पूरा परिवार मक्का गांव के जर्जर स्कूल भवन में रहने को विवश है. इधर, वर्ष 1999 से 2004 के बीच में कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण में बरती गयी अनियमितता की भी जांच की गयी. जांच के दौरान रोकड़ पंजी में भी गलती पायी गयी. इस पर निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रोकड़ पंजी के मिलान के बाद ही पता चलेगा कि मामले में दोषी कौन है.

Next Article

Exit mobile version