खलारी कोयलांचल में था सुशील श्रीवास्तव का वर्चस्व

प्रतिनिधि, डकराकुख्यात सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद खलारी कोयलांचल में दहशत का माहौल है. भोला पांडेय की हत्या के बाद से खलारी कोयलांचल पर सुशील श्रीवास्तव का वर्चस्व बन गया था. बाद में किशोर पांडेय ने वर्चस्व को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी हत्या के बाद एक तरह से खलारी कोयलांचल पर सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:04 AM

प्रतिनिधि, डकराकुख्यात सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद खलारी कोयलांचल में दहशत का माहौल है. भोला पांडेय की हत्या के बाद से खलारी कोयलांचल पर सुशील श्रीवास्तव का वर्चस्व बन गया था. बाद में किशोर पांडेय ने वर्चस्व को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी हत्या के बाद एक तरह से खलारी कोयलांचल पर सुशील श्रीवास्तव का पूरी तरह कब्जा हो चुका था. दो माह पूर्व खलारी बाजारटांड़ के पास जिस तरीके से दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई थी, वह एक संकेत मात्र था कि खलारी कोयलांचल में अपराधी किस तरह हावी हैं. पिछले दिनों खलारी सीमेंट फैक्टरी परिसर में हो रहे कोयले के काम में भोला पांडेय गिरोह के लोगों ने दस्तक दिया था. उसी समय से ही यहां के लोग खूनी टकराव की आशंका से सहमे हुए हैं. ऐसे में सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद खलारी कोयलांचल का समीकरण बदल सकता है.

Next Article

Exit mobile version