सिल्ली के विभिन्न गांवों में घूमा कृषि रथ
सिल्ली. कृषि रथ को मंगलवार को बीडीओ जागो महतो ने सिल्ली की विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना किया़ रथ रामपुर, बांसारूली व बिसरिया के विभिन्न गांवों में घूमा. इस दौरान किसानों के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके अलावा श्री विधि से खेती, मिट्टी की जांच, किसान […]
सिल्ली. कृषि रथ को मंगलवार को बीडीओ जागो महतो ने सिल्ली की विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना किया़ रथ रामपुर, बांसारूली व बिसरिया के विभिन्न गांवों में घूमा. इस दौरान किसानों के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके अलावा श्री विधि से खेती, मिट्टी की जांच, किसान केडिट कार्ड आदि की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर खूंटी जिला मत्स्य पदाधिकारी नम्रता मिंज, कृषि पदाधिकारी राधाकांत ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आर भगत व गुरु महली समेत कई कृषक मित्र व कर्मचारी मौजूद थे़ दुखा दास को दी गयी विदाईसिल्ली. सिल्ली थाना में पदस्थापित अवर पुलिस निरीक्षक दुखा दास 31 मई को सेवानिवृत्त हो गयी. मंगलवार को सिल्ली थाना परिसर में समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके सेवा काल की सराहना की. कहा कि इनकी कमी हमें हमेशा खलेगी. मौके पर डीएसपी अनिल शंकर, थाना प्रभारी सुजीत राय, मुरी ओपी प्रभारी राजेश कुमार, अंचल निरीक्षक एमएम माली, अनगड़ा थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, टाटीसिलवे प्रभारी आरबी मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे.