इबादत के लिए मसजिदों में उमड़ी भीड़
कांके. शब-ए-बरात की शाम से ही इबादत के लिए कांके इलाके की मसजिदों में लोगों की भीड़ जुटने लगी. बच्चे, युवा व बूढ़े सभी इबादत के लिए मसजिदों में पहुंचे और पूरी रात अपने गुनाहों की माफी के लिए इबादत में जुटे रहे. कांके के पतराटोली मसजिद, मदरसा आलिया, मिल्लत कॉलोनी के मरकजी, मसजिद-ए-मसूद, अल […]
कांके. शब-ए-बरात की शाम से ही इबादत के लिए कांके इलाके की मसजिदों में लोगों की भीड़ जुटने लगी. बच्चे, युवा व बूढ़े सभी इबादत के लिए मसजिदों में पहुंचे और पूरी रात अपने गुनाहों की माफी के लिए इबादत में जुटे रहे. कांके के पतराटोली मसजिद, मदरसा आलिया, मिल्लत कॉलोनी के मरकजी, मसजिद-ए-मसूद, अल कौशर मसजिद, बाजार टांड़ मसजिद, कोकदोरो बड़ी और छोटी मसजिद, बोड़ेया मसजिद, सुकुरहुटू, गागी मसजिद सहित अन्य मसजिदों में लोग पूरी रात इबादत में जुटे रहे. इबादत कर रहे लोग अपने रिश्तेदारों की कब्र पर जाकर बुधवार की अहले सुबह उनके लिए भी दुआ मांगेगे. इसे लेकर कब्रिस्तानों में विशेष तौर पर बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था की गयी है. सुकुरहुटू कब्रिस्तान में समाजसेवी कैशर आलम ने लाइट की व्यवस्था की है।