अनगड़ा. प्रखंड के ग्रामीणों को जाति, आय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशान वे छात्र-छात्राएं हैं, जो किसी कॉलेज में नामांकन कराने वाले हैं. बताया गया कि प्रखंड में झारनेट व ब्रॉडबैंड पूरी तरह फेल है़ लोग किसी तरह डोंगल से कार्य कर रहे हैं, लेकिन नेट के स्पीड नहीं होने के कारण अपेक्षित कार्य नहीं हो रहा है़ ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा प्रज्ञा केंद्र वाले भी उठा रहे हैं़ निर्धारित 40 रुपये की जगह 150 रुपये एक प्रमाण पत्र का वसूल रहे हैं. प्रज्ञा केंद्रों में शुल्क से संबंधित बोर्ड के नहीं लगे होने के कारण संचालक ऐसा कर पा रहे हैं. इधर, बीडीओ रामबालक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नेट की समस्या है. इसे दूर करने के लिए अधिकारियों को लिखा गया है़ वहीं निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली करने वाले प्रज्ञा केंद्रों पर कार्रवाई की जायेगी़
अनगड़ा : प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही है परेशानी
अनगड़ा. प्रखंड के ग्रामीणों को जाति, आय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशान वे छात्र-छात्राएं हैं, जो किसी कॉलेज में नामांकन कराने वाले हैं. बताया गया कि प्रखंड में झारनेट व ब्रॉडबैंड पूरी तरह फेल है़ लोग किसी तरह डोंगल से कार्य कर रहे हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement