राजनीतिक माहौल से बचें इंजीनियर

रांची: सड़कें देश व राज्य का आईना होती हैं. किसी भी राज्य का आकलन वहां की सड़कों की स्थिति से होता है. राज्य में कई तरह चुनौतियों के बीच इंजीनियरों को अपनी भूमिका निभानी होगी. सरकार को इंजीनियरों की जरूरत है. इंजीनियर राजनीतिक माहौल से बचें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें बुधवार को एटीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 6:42 AM

रांची: सड़कें देश व राज्य का आईना होती हैं. किसी भी राज्य का आकलन वहां की सड़कों की स्थिति से होता है. राज्य में कई तरह चुनौतियों के बीच इंजीनियरों को अपनी भूमिका निभानी होगी. सरकार को इंजीनियरों की जरूरत है. इंजीनियर राजनीतिक माहौल से बचें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें बुधवार को एटीआइ में पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित सहायक अभियंताओं के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहीं. समारोह में 60 इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें टॉपर विभूति नारायण सिंह सहित 10 इंजीनियरों को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र मिला. मौके पर पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग के सभी इंजीनियर उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी संस्था में इंजीनियरों की भूमिका अहम होती है. उन्होंने केवल शहरों को ही नहीं, बल्कि गांवों को भी सुंदर सड़क से जोड़ने को कहा. सीएम ने कहा: इंजीनियर प्रमोशन व वेतन को लेकर न उलङों. जल्द ही इंजीनियरों के लिए अभियंत्रण भवन का निर्माण होगा.

प्राइवेट इंजीनियरों का सहयोग लेना दुर्भाग्यपूर्ण : सीएम ने कहा कि अपना इंजीनियर रहते हम दूसरी एजेंसी (निजी) के इंजीनियरों का सहयोग ले रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे इंजीनियरों में क्या कमी है. अक्सर होता यह है कि सरकारी और गैर सरकारी इंजीनियरों का डिजाइन अलग-अलग होता है. हमारे इंजीनियरों को जरूरत है, तो ट्रेनिंग दें.

Next Article

Exit mobile version