दो दिन से ठप है फोन सेवा
इटकी. इटकी क्षेत्र में दो दिनों से बीएसएनएल की लैंड लाइन, मोबाइल व ब्रॉडबैंड सेवा ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बैकों का लिंक फेल रहने से बैकिंग कार्य ठप है. प्रज्ञा केंद्र, इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, प्रखंड कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आवश्यक काम ठप पड़ गये हैं. जानकारी के […]
इटकी. इटकी क्षेत्र में दो दिनों से बीएसएनएल की लैंड लाइन, मोबाइल व ब्रॉडबैंड सेवा ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बैकों का लिंक फेल रहने से बैकिंग कार्य ठप है. प्रज्ञा केंद्र, इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, प्रखंड कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आवश्यक काम ठप पड़ गये हैं. जानकारी के अनुसार, नगड़ी के समीप केबल कट जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.