रातू तालाब का श्रमदान से सुंदरीकरण करने का निर्णय
रातू. छठ पूजा समिति की बैठक बुधवार को रातू बगीचा में की गयी़ बैठक में रातू तालाब का श्रमदान से सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया़ तालाब सुंदरीकरण कार्य की शुरुआत पांच जून को करने की बात कही गयी. श्रमदान में रातू के सात टोला के ग्रामीणों से शामिल होने की अपील की गयी. बैठक […]
रातू. छठ पूजा समिति की बैठक बुधवार को रातू बगीचा में की गयी़ बैठक में रातू तालाब का श्रमदान से सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया़ तालाब सुंदरीकरण कार्य की शुरुआत पांच जून को करने की बात कही गयी. श्रमदान में रातू के सात टोला के ग्रामीणों से शामिल होने की अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता हुसे उरांव ने की़ मौके पर प्रदीप साहू, हरि साहू, संजय साहू, नलिन सिंह, डी उरांव, राजकुमार वर्मन, त्रिलोक साहू, कृष्णा गोप, देवेंद्र बैठा, श्याम चौबे, सोनू सिंह, राजेश राम, नारायण उरांव, राजू साव, बबलू, रवि वर्मा व शहजाद खान सहित अन्य शामिल थे़