हिंदू धर्म में लौट आया चकमे का एक परिवार

विधि-विधान से करायी गयी वापसीबुढ़मू . थाना क्षेत्र के चकमे गांव में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पता चला कि गांव के ही राम चरण महली ने अपने परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया है. इसी शक के बाद गुरुवार को गांव में बैठक बुलायी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:04 AM

विधि-विधान से करायी गयी वापसीबुढ़मू . थाना क्षेत्र के चकमे गांव में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पता चला कि गांव के ही राम चरण महली ने अपने परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया है. इसी शक के बाद गुरुवार को गांव में बैठक बुलायी गयी. ग्रामीणों ने राम चरण महली को समझाया. इसके पश्चात श्री महली अपने धर्म में लौट आने को राजी हो गये. इस संबंध में राम चरण महली ने बताया कि मैं बीमारी से पीडि़त हूं. कई जगहों पर इलाज कराने के बाद भी मेरी बीमारी ठीक नहीं हुई. कुछ लोगों के कहने पर मैं अपनी समस्या के समाधान के लिए एक धार्मिक स्थल जाने लगा. फिर प्रत्येक रविवार को पत्नी फूलमनी देवी, बेटा मोहन महली, बहू विमला देवी व गांव की एक महिला शांति देवी वहां जाकर मेरे बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने लगी. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे बताया कि यदि तुम धर्म परिवर्तन करा लोगे, तो प्रभु की कृपा से तुम्हारी बीमारी ठीक हो जायेगी. इसके बाद मैंने धर्म परिवर्तन कर लिया, लेकिन मेरी बीमारी ठीक नहीं हुई. अब मैं पूरे परिवार के साथ पुन: अपने हिंदू धर्म में आना चाहता हूं. इसके बाद तपेश्वर मिश्रा के सानिध्य में गांव के हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ परिवार के सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी करायी गयी. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष देवसागर महतो, गुलाब खान, जगन्नाथ महतो, लक्ष्मण यादव, रामवृत मुंडा, संतोष यादव, रमेश मुंडा, शशि भूषण यादव, जहरू लोहार व कुशल लोहार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version