अलग-अलग दुर्घटना में पांच घायल
फोटो 1 घायल मंगा मिंजदो युवक रिम्स रेफरबेड़ो. बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर करांजी गांव के समीप गुरुवार को वाहन (जेएच01बीपी-7027) की चपेट में आकर मंगरा मिंज (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भरती कराया गया है. घटना दिन के करीब 12:30 बजे की है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक […]
फोटो 1 घायल मंगा मिंजदो युवक रिम्स रेफरबेड़ो. बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर करांजी गांव के समीप गुरुवार को वाहन (जेएच01बीपी-7027) की चपेट में आकर मंगरा मिंज (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भरती कराया गया है. घटना दिन के करीब 12:30 बजे की है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला. बताया जा रहा है कि भंडरा पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. इधर, बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव के समीप अपराह्न करीब तीन बजे दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में बेड़ो के टंेगरिया गांव निवासी पंचम उरांव (20), भंडरा के भिठा गांव के सूरज उरांव (22) के अलावा अजीत उरांव (20) व छोटू लकड़ा (15) शामिल हैं. अजीत व छोटू घाघरा, जिला लोहरदगा के रहनेवाले हैं. सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में किया गया. जहां से पंचम उरांव व सूरज को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.