दिउड़ी पहुंचे धौनी, पूजा अर्चना की(खेल)
फोटो हैतमाड़. क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी गुरुवार को दिउड़ी मंदिर पहुंचे. शाम करीब 5 बजे मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना की. इनके पहुंचते ही क्रिकेट प्रेमियों का तांता लगना शुरू हो गया. लोग उनकी झलक पाने के लिए आतुर दिख रहे थे. वह करीब 20 मिनट मंदिर परिसर में रूके. पूजा अर्चना के […]
फोटो हैतमाड़. क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी गुरुवार को दिउड़ी मंदिर पहुंचे. शाम करीब 5 बजे मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना की. इनके पहुंचते ही क्रिकेट प्रेमियों का तांता लगना शुरू हो गया. लोग उनकी झलक पाने के लिए आतुर दिख रहे थे. वह करीब 20 मिनट मंदिर परिसर में रूके. पूजा अर्चना के बाद रांची के लिए प्रस्थान कर गये. धौनी 25 मई से रांची में हैं. कुछ दिनों पहले अपने दोस्तों से मिलने उनके घर भी गये थे.