परंपरा के साथ शिक्षा पर भी दें ध्यान : विधायक

फोटो : उदघाटन करते विधायकसरना प्रार्थना सभा का आयोजन पिस्कानगड़ी . प्रखंड के देवरी सरना स्थल में गुरुवार को सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सरना समिति देवरी के तत्वावधान मे आयोजित इस प्रार्थना सभा में 40 गांव की भजन मंडली सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मौके पर मौजूद विधायक नवीन जायसवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:04 AM

फोटो : उदघाटन करते विधायकसरना प्रार्थना सभा का आयोजन पिस्कानगड़ी . प्रखंड के देवरी सरना स्थल में गुरुवार को सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सरना समिति देवरी के तत्वावधान मे आयोजित इस प्रार्थना सभा में 40 गांव की भजन मंडली सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मौके पर मौजूद विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि कर्म, धर्म व धन आदिवासियों की पहचान है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. कहा : परंपरा के साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का विकास होता है. मुख्य वक्ता वीरेंद्र भगत ने कहा कि आदिवासी परंपरा विश्व के प्राचीन परंपराओं में से एक है. इसे हमें अक्षुण्ण रखना चाहिए. नशापान का त्याग कर आदर्श समाज बनाना हमारी जिम्मेवारी है. विशिष्ट अतिथि 21 पड़हा के अध्यक्ष विजय धान ने कहा समाज को संगठित होकर एक मंच पर आने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता सोमरा पहान ने की. मंच संचालन सुनील कच्छप व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया बिरसा उरांव ने किया. इस अवसर पर बुदा उरांव, बुधु उरांव, मधु कच्छप, बंधना उरांव, मदरू उरांव, ठुरपा उरांव,परबल उरांव, शंकर उरांव, भागमनी तिर्की, सिमोन उरांव, बिरसू उरांव, चरिया उराइन, पुष्पा तिर्की व बिरसी उराइन सहित लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version