किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
चान्हो़ बेयासी गांव में गुरुवार को किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें किसानों को उन्नत तरीके से खेती व बीजोपचार व विभिन्न प्रकार के धान के बीज की वेराइटी से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी. शकील खाद बीज भंडार द्वारा आयोजित इस शिविर में पायोनियर बीज कंपनी की ओर से 27पी 31 धान […]
चान्हो़ बेयासी गांव में गुरुवार को किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें किसानों को उन्नत तरीके से खेती व बीजोपचार व विभिन्न प्रकार के धान के बीज की वेराइटी से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी. शकील खाद बीज भंडार द्वारा आयोजित इस शिविर में पायोनियर बीज कंपनी की ओर से 27पी 31 धान बीज के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर मुखिया भोला उरांंव, किसान मित्र, हसन अंसारी, मनोज महतो, जगदीश गोप व शकील अंसारी सहित अन्य मौजूद थे़