ग्रामीणों ने घेरा ओरमांझी थाना

फोटो – ग्रामीणों को समझाते डीएसपी अनिल शंकरउमेश व भोला की रिहाई की मांग कीओरमांझी. ओरमांझी के कई लोगों ने गुरुवार को ओरमांझी थाना का घेराव किया. वे थाना क्षेत्र के नकवाटोली गांव निवासी उमेश महतो व कुच्चू गांव निवासी भोला महतो की रिहाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि उमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:04 AM

फोटो – ग्रामीणों को समझाते डीएसपी अनिल शंकरउमेश व भोला की रिहाई की मांग कीओरमांझी. ओरमांझी के कई लोगों ने गुरुवार को ओरमांझी थाना का घेराव किया. वे थाना क्षेत्र के नकवाटोली गांव निवासी उमेश महतो व कुच्चू गांव निवासी भोला महतो की रिहाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि उमेश महतो व भोला महतो को उग्रवादी गतिविधि में संलिप्त रहने के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि दोनों निर्दोष हैं. ग्रामीण इसी मांग को लेकर काफी देर तक वहां प्रदर्शन करते रहे. बाद में ़सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर ने ग्रामीणों को समझाया और शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version