मांडर : आयुक्त ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

फोटो : 2 निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्तअभियंताओं की ली क्लासघटिया फ्रेम के उपयोग पर नाराजगी जतायीपानी विहीन कुआं देख अभिलेख देने को कहामांडऱ प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल ने शुक्रवार को मांडर प्रखंड में बन रहे मॉडल ब्लॉक भवन के अलावा अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया़ मॉडल ब्लाक भवन के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:04 AM

फोटो : 2 निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्तअभियंताओं की ली क्लासघटिया फ्रेम के उपयोग पर नाराजगी जतायीपानी विहीन कुआं देख अभिलेख देने को कहामांडऱ प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल ने शुक्रवार को मांडर प्रखंड में बन रहे मॉडल ब्लॉक भवन के अलावा अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया़ मॉडल ब्लाक भवन के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन के नक्शे का अवलोकन किया, फिर प्रत्येक विंग की जानकारी हासिल की. भवन में दरवाजा लगाने के लिए लगाये जा रहे लकड़ी के घटिया फ्रेम को लेकर संवेदक को फटकार लगायी. बाद मंे बसकी में लघु सिंचाई विभाग से बन रहे चेकडैम का निरीक्षण किया और उसकीउपयोगिता को लेकर अभियंताओं की क्लास ली. वहां से लौटने के क्रम में रास्ते में पानी विहीन मनरेगा के एक कुएं को देख कर उसका अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया़ इससे पहले करीब 11:45 पर मांडर पहंुचे प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास से संबंधित रजिस्टर को देखा और बीडीओ से इसके प्राकलन व भुगतान के सिस्टम की जानकारी हासिल की़ मौके पर बीडीओ गोपी उरांव, सीओ मुमताज अंसारी, बीपीओ संजय कुमार साहू, कनीय अभियंता कमलेश शर्मा व बीएन ़श्रीवास्तव सहित लघु सिंचाई विभाग, भवन निर्माण के अन्य अभियंता मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version