बेंती पहाड़ पर लगा पर्यावरण मेला

फोटो 1 : मेला में मौजूद अतिथिफोटो 2 : मेला में लोगों की भीड़फोटो 3 : पौधरोपण करते अतिथिअनगड़ा/ सिकिदिरी. बेंती पैना पहाड़ में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पर्यावरण पहाड़ मेले का आयोजन किया गया. पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:04 AM

फोटो 1 : मेला में मौजूद अतिथिफोटो 2 : मेला में लोगों की भीड़फोटो 3 : पौधरोपण करते अतिथिअनगड़ा/ सिकिदिरी. बेंती पैना पहाड़ में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पर्यावरण पहाड़ मेले का आयोजन किया गया. पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नागपुरी कलाकारोंे ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को पर्यावरण का महत्व बताया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, बंधन मुंडा, उमेश बड़ाइक, सुषमा देवी, आरती कुजूर, सरिता देवी, मेघनाथ महतो, कमलाकांत मुंडा, भुवनेश्वर बेदिया, संगीता देवी, अनिता देवी, भुगलु मुंडा, गणेश भेगता, नारायण मुंडा, गेंधिया करमाली व अजय करमाली सहित अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व बेंती पहाड़ एवं जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा में पौधरोपण भी किया गया़

Next Article

Exit mobile version